श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन, कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय अनुष्ठान का आरम्भ - गिरिडीह राम जानकी मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-01-2024/640-480-20537449-509-20537449-1705565359218.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Jan 18, 2024, 1:47 PM IST
गिरिडीह: शहर के बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर में श्रीराम जानकी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होना है. इस प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आरम्भ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ हो गया. 22 जनवरी को जिस दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा ठीक उसी दिन गिरिडीह में भी श्रीराम जानकी की प्रतिमा का भी प्राण प्रतिष्ठा होगा. गुरुवार को इस कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. इसके साथ ही काफी संख्या में पुरुष भक्त भी मौजूद रहे. यात्रा पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद वापस मंदिर पहुंची. इस दौरान सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. समिति के लोगों ने बताया कि इस अनुष्ठान में जिले के अलावा दूसरे स्थान से भी भक्त आ रहे हैं. बताया कि 23 जनवरी को भंडारा का भी आयोजन होगा.