Shopkeeper Held Electrician Hostage: बिजली के लिए दिए थे पैसे, कनेक्शन नहीं लगाने पर मिस्त्री को बनाया बंधक - ईटीवी भारत न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 10, 2023, 9:59 PM IST

पैसे लेने के बाद भी अगर कोई काम ना करे तो उसके साथ शायद यही होता, जो इस बिजली मिस्त्री के साथ हुआ है. एक दुकानदार अपनी दुकान में बिजली लगाने के लिए पिछले 6 माह से परेशान चल रहा था. उसने कनेक्शन के लिए 15 हजार रुपए भी जमा करा दिए थे. लेकिन पैसे देने के बाद भी उसे अब तक बिजली नहीं मिली. जिस बिजली मिस्त्री को उसने रुपए दिए थे, वो टालमटोल कर रहा था. दुकानदार जब भी मिस्त्री को फोन करे तो वो फोन काट देता था या फिर रिसीव ही नहीं करता था. शनिवार को परेशान दुकानदार का आक्रोश उस वक्त फूट पड़ा जब पैसा लेने वाला बिजली मिस्त्री उसे मिल गया. फिर क्या था उसने बिजली मिस्त्री को पकड़ा और फिर लोहे की जंजीर से उसे बांधकर एक ठेला ताला से जड़ दिया. जंजीर में बंधा हुआ बिजली मिस्त्री खुद को असहाय महसूस कर रहा था. वह चारों ओर निहार रहा था कि शायद कोई उसकी मदद को पहुंचे. करीब डेढ़ से 2 घंटे तक वह बंधक बना रहा. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद उसे थाना ले गई. ओमप्रकाश ने पुलिस के समक्ष यह आश्वासन दिया है कि मंगलवार तक वह बिजली के कनेक्शन लगवा देगा. ये घटना सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर हटिया मोड़ की है. दुकानदार आदर्श गुप्ता ने बिजली के कमर्शियल कनेक्शन लगाने के लिए 20 फरवरी को 15 हजार रुपए बिजली मिस्त्री ओम प्रकाश को दिया था. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.