जय श्रीराम के नारों से गूंजा लोहरदगा शहर, देखें वीडियो - लोहरदगा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
लोहरदगा: जिले में दो साल के बाद भव्य रूप से शहरी क्षेत्र में कोई जुलूस निकाला गया. गीता जयंती के अवसर पर लोहरदगा शहर में भव्य रुप से शौर्य पथ संचलन का आयोजन(Shaurya Path sanchalan organized in Lohardaga) हुआ. जय श्रीराम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे. ड्रोन से नजर रखी जा रही थी. दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. हजारों की संख्या में शौर्य पथ संचलन में कार्यकर्ता शामिल हुए. शहर के ललित नारायण स्टेडियम से शुरू होकर यह कार्यक्रम पूरे शहर का भ्रमण करते हुए वापस स्टेडियम में संपन्न हुआ. हजारों की संख्या में हिंदू धार्मिक संगठन के सदस्य जय श्रीराम के नारे लगाते हुए कार्यक्रम में शामिल हुए. परंपरागत हथियारों से लैस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी जुलूस के साथ साथ चल रहे थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST