Chatra News: चतरा में माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने सात शक्तिशाली प्रेशर आईडी बम किया बरामद
🎬 Watch Now: Feature Video
चतरा: जिले में सुरक्षाबलों की टीम ने माओवादियों की बड़ी साजिश के मनसूबे पर पानी फेर दिया है. माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से सात शक्तिशाली प्रेशर आईडी बम प्लांट किए थे. जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया. माओवादियों ने ये बम हंटरगंज थाना क्षेत्र के केडिमो के चश्मली और टेढ़ाकुशमा के जंगलों में प्लांट किए थे. दरअसल, बीते दिनों 6 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. इन माओवादियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई जानकारियां हाथ लगी. इन्हीं की निशानदेही पर झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 190 बटालियन और चतरा पुलिस की संयुक्त टीम डिमाइनिंग अभियान पर निकली.
इस दौरान सुरक्षाबलों को जंगल में भाकपा मओवादी नक्सलियों के द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर आईडी बम मिले. जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से इन बमों को प्लांट किया गया था. मौके पर ही बम निरोधक दस्ते की टीम ने सभी प्रेशर आईडी बम को विनष्ट कर दिया. इस अभियान में हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज चौधरी, वशिष्ठ नगर जोरी थाना प्रभारी गुलाम सरवर और राजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार के अलावा अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.