Koderma Sawan Mahotsav: सोलह श्रृंगार कर महिलाओं ने लिया सावन महोत्सव का आनंद, नाच-गान के साथ खूब कीं मस्ती - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-08-2023/640-480-19229770-thumbnail-16x9-sawan.jpg)
सावन के महीने में हरे रंग और श्रृंगार का खासा महत्व रहता है. इसी मद्देनजर कोडरमा के झुमरी तिलैया में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों महिलाओं ने हरी चूड़ी और हरे रंग के पारंपरिक परिधान में सामूहिक नाच गान के साथ जमकर मस्ती की. महिलाओं ने सावन महोत्सव में जमकर मस्ती की और इस महोत्सव का आनंद उठाया. दिन भर के कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ शामिल हुईं. घर के कामकाज और परिवारिक टेंशन से मुक्त होकर नाच गान किया और एक दूसरे के साथ सावन की हरियाली का आनंद उठाया. सोलह श्रृंगार के साथ पहुंची महिलाओं ने कहा कि हर दिन परिवार और बच्चों के लिए होता है. लेकिन आज का दिन हम महिलाओं के लिए खास हैं. महिलाओं ने कहा कि यहां वे लोग पारिवारिक टेंशन ओर घर के काम-काज को छोड़ मस्ती करने पहुंची हैं.