VIDEO: धनबाद में बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा, हेमंत सरकार पर साधा निशाना - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 26, 2023, 8:01 PM IST
मंगलवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपनी संकल्प यात्रा के छठे चरण में धनबाद के निरसा पहुंचे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के यहां पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. बाबूलाल मरांडी ने निरसा के कुहका में विशाल जनसभा को संबोधित किया. बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प निरसा के लोगों को दिलवाया. उन्होंने अपने संबोधन में हेमंत सरकार पर निशाना साधा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में लॉ एंड आर्डर ध्वस्त है, लूट, अपराध जैसी घटनाएं बढ़ी हैं. जब से यह सरकार सत्ता में आई है तब से झारखंड की खनिज संपदा को लूटा जा रहा है, यह सरकार लुटेरों की सरकार है. इसके अलावा उन्होंने अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की.