Video: बारिश से साहिबगंज के लोगों को गर्मी से मिली राहत, मौसम हुआ सुहावना - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
साहिबगंज: जिले में रविवार की शाम को तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होने से मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया. वहीं दूसरी तरफ इस आंधी तूफान के दौरान ओलावृष्टि भी हुई. जिला के मिर्जाचौकी और सदर प्रखंड में ओलावृष्टि हुई. लोगों ने इस बारिश का आनंद उठाया. तेज हवा के साथ तेज गर्जन भी हो रही थी. जो लोगों को मानो डरा रही हो. बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली, गौरतलब पिछले दो दिनों से दिन का तापमान 40 डिग्री पार होने से लोगों का जीना मुहाल हो गया था. रविवार को भी तेज धूप होने की वजह से सड़के सुनसान रही. सिर्फ कामकाजी लोग ही सड़क पर नजर आए. इस बीच बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि एक घंटे तक बिजली गायब रहने से लोगों को परेशानी हुई. रविवार की शाम को छिटपुट बारिश होने से किसान को लाभ नजर नहीं आ रहा है. यदि रात में 15 mm से अधिक बारिश होती है तो शायद किसान को लाभ मिलेगा.