Ganga Utsav 2023: रामगढ़ रन फॉर गंगा का आयोजन, दामोदर नदी को स्वच्छ रखने का दिया संदेश - रामगढ़ जिला प्रशासन
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-11-2023/640-480-19931130-thumbnail-16x9-gangacollage.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Nov 3, 2023, 1:37 PM IST
नमामि गंगे योजना के तहत रन फॉर गंगा का आयोजन रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से किया गया. रामगढ़ डीसी चंदन कुमार, एसपी पीयूष पांडेय और डीएफओ, स्कूली बच्चे और स्थानीय नागरिकों ने दौड़ लगायी. सुभाष चौक से अनुमंडल कार्यालय तक दौड़ लगाते हुए नदियों को स्वच्छ रखने में अपील लोगों से की. इस कार्यक्रम की शुरुआत सुभाष चौक पर मशाल जलाकर की गई और मशाल लेकर नमामि गंगे योजना के तहत 'रन फॉर रिवर गंगा' के द्वारा रामगढ़ के लोगों में (झारखंड की गंगा) दामोदर नदी की स्वच्छता को लेकर जागरुकता का पाठ पढ़ाया गया. इस मौके पर रामगढ़ डीसी, एसपी, डीएफओ के साथ ही स्कूली बच्चे और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे. डीसी चंदन कुमार ने बताया कि रामगढ़ की दामोदर नदी जिसको झारखंड की गंगा कहा जाता है इसको स्वच्छ रखने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है. इसी कड़ी में रामगढ़ जिले से लगभग 40 किलोमीटर रेडियस में गुजरने वाली दामोदर नदी के किनारे नागरिकों के सहयोग से पेड़ लगाने की परिकल्पना है और प्रत्येक नागरिक के नाम पर एक-एक पेड़ लगाया जाएगा. इसके साथ ही नदी किनारे शहर के सम्मानित नागरिकों के नाम पर पेड़ लगाने की कवायद शुरू की जाएगी.