आरपीएफ ने नदी की बीच धारा से युवक का किया रेस्क्यू, चलती ट्रेन से बीच नदी में गिर गया था युवक - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-09-2023/640-480-19624933-thumbnail-16x9-palamu.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Sep 27, 2023, 10:35 PM IST
पलामू: रस्सी के सहारे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने नदी की बीच धार में फंसे एक युवक का रेस्क्यू किया है. रस्सी के सहारे आरपीएफ के जवानों ने 80 फीट ऊंचाई तक युवक को खींचा है और उसकी जान बचाई है. पूरा मामला पलामू के गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के पास कोयल नदी पर बने रेलवे पुल का है. दरअसल बोकारो के बड़कागांव के बड़की के रहने वाले मनोज करमाली ट्रेन के जनरल बोगी में बैठकर दिल्ली जा रहे थे. मनोज खिड़की के पास बैठे हुए थे और अचानक नींद में वह ट्रेन से नीचे गिर गए. मनोज गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के पास कोयल नदी पर बने रेलवे ब्रिज से गिरे और नदीं की बीच धारा में फंस गए. नदी में दोनों तरफ से पानी भरा हुआ था. रेलवे के पेट्रोलिंग टीम ने मनोज को पुल के नीचे देखा और मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आरपीएफ की टीम ने एक रस्से के सहारे युवक को करीब 80 फीट ऊपर तक खींचा और उसकी जान बचाई. युवक के शरीर पर कोई गंभीर चोट नहीं लगी थी. आरपीएफने पूरे मामले की जानकारी रेहला थाना को भी दी. फिलहाल युवक को बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था, जहां डॉक्टर ने बताया कि उसकी हालत खतरे से बाहर है.