बोकारो में सड़क दुर्घटनाः बिल्ली को बचाने में पलटी ऑटो, चार लोग घायल - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 13, 2023, 9:18 PM IST
बोकारो में सड़क दुर्घटना हुई है. यहां बिल्ली को बचाने में ऑटो पलटने से चार लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज बोकारो सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी लोगों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है. ये घटना बोकारो स्टील सिटी के उकरीदमोड़ के पास स्थित मजार के पास हुई है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे बालीडीह की तरफ से सवारी लेकर नया मोड़ आ रही एक ऑटो रोड पर गुजर रही बिल्ली को बचाने के चक्कर में मुख्य सड़क पर पलट गई. इस हादसे में ऑटो में सवार ड्राइवर समेत सभी यात्री घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बोकारो सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है. इन घायलों में बरनोनी बीबी, गोपाल तुरी, गोपन चंद्र मल्लिक, शाहिद अंसारी (ड्राइवर) शामिल है. इस बाबत सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि घायलों ने बताया कि ऑटो पलटने से सभी घायल हुए हैं, उनका इलाज कराया जा रहा है, सभी खतरे से बाहर हैं.