VIDEO: देखिए, खूंटी में जंगली भालू का रेस्क्यू - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18221370-thumbnail-16x9-bhalu.jpg)
खूंटी में जंगली भालू का रेस्क्यू किया गया. तोरपा प्रखंड क्षेत्र के झटनी टोली गांव में एक सूखे कुएं में भालू गिर गया था. वन विभाग की मदद से भालू का कुआं से रेस्क्यू किया गया और उसे जंगल में छोड़ा गया. गांव में भालू के आने से लोगों में डर समाया हुआ है. जानकारी के अनुसार सोमवार को एक जंगली भालू भटकते हुए झटनी टोली गांव पहुंच गया था. सुबह के समय बस्ती के दो लोगों को भालू ने दौड़ाया था. ग्रामीण भालू से तो किसी तरह बच गए लेकिन इस क्रम में जंगली भालू गांव के ही एक पुराने और सूखे कुएं में गिर गया. भालू किसी तरह बाहर निकलने का प्रयास करता रहा और गुस्से के कारण मिट्टी को खोदने लगा लेकिन वो बाहर निकलने में सफल नहीं हो पाया. वन विभाग को इसकी सूचना मिलते ही अधिकारी प्रवीण सिंह, संजय मुंडा और संजय साहू कुएं के पास पहुंचे. जहां उन्होंने कुएं में बड़ी सीढ़ी लगाई, जिसकी मदद से भालू कुएं से निकला और जंगल की तरफ भाग गया. खूंटी में भालू का रेस्क्यू किया गया, जिसमें वन विभाग को लगभग तीन घंटे का समय लग गया. लेकिन जंगली भालू के इस तरह से गांव में विचरण करने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है.