Ranchi University Convocation: गोल्ड मेडलिस्ट जयश्री महतो से ईटीवी भारत की खास बातचीत - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: मंगलवार को रांची विश्वविद्यालय का 36वां दीक्षांत समारोह का समापन हुआ. जिसमें हजारों छात्रा एवं छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया. 36वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सभी छात्राओं को मेडल देकर उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस मौके पर रांची यूनिवर्सिटी टॉपर और गोल्ड मेडलिस्ट जयश्री महतो ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. जयश्री महतो ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावक के साथ-साथ डोरंडा कॉलेज के प्रोफेसरों और शिक्षकों को दिया है. जयश्री महतो ने कहा कि आज के दौर में छात्रों के पास भी कई ऐसे काम रहते हैं जो जरूरी होते हैं. ऐसे में छात्रों के लिए यह जरूरी होता है कि वह अपने समय को कैसे नियंत्रित करें. 24 घंटे में कम से कम 8 घंटा वह अपनी पढ़ाई के लिए जरूर निकालें ताकि प्रतिदिन की मेहनत का फल परीक्षा के समय मिल सके. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि आज कई छात्र बेहतर पढ़ाई के लिए बाहर का रुख करते हैं. लेकिन झारखंड और राजधानी रांची के विश्वविद्यालय के कई ऐसे शिक्षक हैं जो छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन दे सकते हैं और छात्र उनके मार्गदर्शन से अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं. बता दें कि रांची विश्वविद्यालय के डोरंडा कॉलेज से वह पासआउट हैं. आने वाले समय में रांची विश्वविद्यालय से ही वो पीएचडी कर एकेडमी के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की कोशिश करेंगी.