स्कूली बच्चों ने बनाई सेंसर वाली हेलमेटः शराब पीकर बाइक चलाने वालों की बचेगी जान, स्पीड कंट्रोल और सेफ्टी पर कर रहे काम - रांची न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
समाज में शराब सेवन का चलन बढ़ा है. लेकिन यह तब घातक बन जाता है जब नशे की हालत में भी लोग बाइक चलाने लगते हैं. ऐसी स्थिति में बाइक चलाने वाले न सिर्फ अपनी बल्कि राहगीरों की जिंदगी भी खतरे में डालते हैं. ड्रिंक एंड ड्राइव से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए छठी कक्षा के चार बच्चों ने सेंसर वाली अनोखी हेलमेट बनायी है जो न सिर्फ शराब के स्मेल को डिटेक्ट कर लेगी बल्कि बाइक को स्टार्ट नहीं होने देगी. अगर कोई हेलमेट पहने बगैर बाइक चलाना चाहेगा तो बाइक स्टार्ट नहीं होगी. हेलमेट का प्रोटो टाइप तैयार करने वाले अविराज सिंह, वत्सल सरावगी, पार्थ गिरधर और आरव पोद्दार ने ईटीवी भारत की टीम के सामने अपने प्रोजेक्ट का डेमो प्रस्तुत किया (Ranchi St Xaviers Students made unique helmet) और अपने विचार साझा किए. साइंस टीचर ने बताया कि इस अनोखे हेलमेट का प्लान बच्चों ने तैयार किया था. उन्होंने सिर्फ उन्हें गाइड किया. नन्हें दिमाग के इस बेमिसाल इजाद पर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल एफ. सोरेंग ने बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई दी (Students made unique helmet in Ranchi). उन्होंने कहा कि बच्चे गुणवान होते हैं. उन्हें सिर्फ दिशा देने की जरूरत होती है. मौजूदा समय में बच्चों के प्रेक्टिकल अप्रोच पर विशेष ध्यान देना चाहिए. स्कूल के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि उनके स्कूल में कक्षा तीन से ही कंप्यूटर कोडिंग और थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल की शिक्षा की जाती है ताकि बच्चों का सारा डाउट क्लियर हो सके. ईटीवी भारत की टीम ने ट्रैफिक सुरक्षा पर काम के लिए चर्चित ऋषभ आनंद से बात की. उन्होंने कहा कि झारखंड में हर साल सड़क हादसों की वजह से करीब 3,500 लोगों की जान जाती है. इसमें सबसे ज्यादा मौत ओवर स्पीड की वजह से होती है. सबसे ज्यादा बाइक राइडर्स जान गंवाते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों ने ड्रिंक एंड ड्राइव और बिना हेलमेट ड्राइव को रोकने का तरीका ढूंढ लिया है. जब स्पीड कंट्रोल सिस्टम डेवलप हो जाएगा तो वह हेलमेट निर्माता कंपनियों से इन खूबियों को जोड़ने की पहल जरूर करेंगे. फिलहाल, इस नायाब इजाद के लिए बच्चों को खूब बधाइयां मिल रही हैं. बच्चों ने भरोसा दिलाया है कि वह आने वाले समय में इस हेलमेट में स्पीड कंट्रोल और सेफ्टी फीचर के साथ अपना प्रोजेक्ट लेकर आएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST