रांची में जस्टिस फॉर शौर्या के नारे के साथ कैंडल मार्च, उठी हत्यारे को फांसी देने की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः मासूम शौर्या के हत्यारे को फांसी दिए जाने की मांग रांची में तेज हो गई है. बुधवार को राजधानी रांची के लोगों ने जस्टिस फॉर शौर्या के बैनर तले जयपाल सिंह स्टेडियम से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक बड़ी संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. शौर्या की मां, दादी और परिवार के अन्य सदस्य भी इस कैंडल मार्च में शामिल हुए. आरोपी संजीव पांडा को फांसी देने की मांग की उठी. बता दें पुलिस ने शौर्या अपहरण कांड के खुलासे के लिए SIT का गठन किया था. रांची पुलिस के अनुसार आठ वर्षीय मासूम का अपहरण उसके ही घर मे रहने वाले पुराने किरायेदार संजीव पांडा ने किया था. पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने के उद्देश्य से पांडा ने ये कदम उठाया था. शौर्या का 03 मार्च को अपहरण कर लिया गया था. उस समय वह चिप्स लेने के लिए घर से निकला था. कार में शोर मचाने पर आरोपी ने शौर्या की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पुलिस ने कोडरमा से संजीव पांडा को गिरफ्तार किया था. घटना के बाद भी आक्रोशित शहर वासियों ने बरियातू रोड जाम कर हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रहे थे. फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर आरोपी संजीव पांडा को फांसी देने तथा परिजनों को 50 लाख रुपये की मुआवजा देने की मांग की.