Ramgarh Police Special Holi: होली खेले रघुवीरा अवध में गाने पर खूब थिरके रामगढ़ के पुलिसवाले, यहां देखें वीडियो - झारखंड पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-17937684-thumbnail-4x3-ramgarhnews.jpg)
रामगढ़: होली को लेकर पूरे देश भर में धूम मची हुई है. होली को लेकर रामगढ़ में भी लोगों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है. पुलिस लाइन से लेकर पुलिस अधीक्षक आवास तक होली की धूम देखने को मिल रही है. गाजे बाजे के साथ पुलिस लाइन और पुलिस अधीक्षक आवास में धूमधाम से होली का त्योहार मनाया गया. रामगढ़ पुलिस द्वारा भी जोरदार होली पुलिस लाइन और पुलिस अधीक्षक आवास में मनाई गई. होली खेले रघुवीरा अवध में गाने पर नाचते गाते पुलिस केंद्र में होली मनाई गई. इस दौरान अधिकारी और जवान जमकर होलियाना मूड में दिखे. पुलिस अधीक्षक आवास पर जाकर अधिकारियों और पुलिस के जवानों ने अधीक्षक के साथ होली खेली. पुलिस के जवान होली के गानों पर थिरकते हुए दिखे. रंगों के त्योहार होली में चारों ओर उत्साह और उल्लास देखने को मिला. इसके अलावा शहर के बच्चे व महिलाएं भी होली के रंग में सराबोर दिखे.