Jamtara News: जामताड़ा में उत्साह के साथ मनाई जा रही जन्माष्टमी, धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
जामताड़ा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जामताड़ा में काफी उत्साह से जन्माष्टमी का महोत्सव मनाया जा रहा है. श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना और भगवान की आराधना की जा रही है. मंदिरों को भी काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. महोत्सव के अवसर पर भक्तों ने जामताड़ा में काफी धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली. जिसमें काफी संख्या में महिला, पुरूष और बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान सभी भक्त हाथ में ध्वज लिए भजन कीर्तन करते हुए झूमते-नाचते चल रहे थे. आपको बता दें कि यह महोत्सव जामताड़ा में तीन दिनों तक मनाया जाएगा. जिसकी पूरी तैयारी भी कर ली गई है. वृंदावन इस्कॉन और नवदीप से साधु संत भी पधारे हुए हैं, जो तीन दिनों तक भगवान श्रीकृष्ण के जन्म महोत्सव में अपने अमृत वचन बिखरेंगे. साथ ही भगवान की विशेष पूजा अर्चना, अभिषेक, भजन कीर्तन और कथा का भी आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव का समापन महाप्रसाद के वितरण के साथ होगा.