झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्रः चौथे दिन हंगामा के बीच उलझते रहे माननीय - भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (winter season of jharkhand Assembly )के चौथे दिन सदन की कार्यवाही(proceedings of fourth day of Jharkhand Assembly) हंगामा के बीच संपन्न हुआ. सदन में जहां महाधिवक्ता को बर्खास्त करने की मांग उठती रही, वहीं कई विधेयक सदन में ध्वनिमत से पास भी हुए. सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई भाजपा के बिरंचि नारायण ने सूचना के तहत सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं उन्हें अविलंब बर्खास्त किया जाना चाहिए. महाधिवक्ता की बर्खास्तगी की मांग को लेकर भाजपा के विधायक वेल में पहुंचकर सीबीआई जांच की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. सदन में भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही(BJP MLA Bhanu Pratap Shahi) ने जल स्रोतों में हो रहे अतिक्रमण और गंदगी हटाने के लिए विशेष पहल की मांग की. सरयू राय ने पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के आसपास तेंदुआ के द्वारा बच्चों का शिकार किए जाने पर चिंता जताते हुए वन विभाग से उसे आदमखोर तेंदुआ घोषित कर उसे पकड़ने की मांग की. भोजनावकाश के बाद दोपहर 2 बजे सदन की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई जिस दौरान कई विधेयक ध्वनिमत से पास हुआ. वहीं जैन विश्वविद्यालय विधेयक 2022 को भारी विरोध के कारण सरकार को इसे वापस लेना पड़ा. सदन में झारखंड नगरपालिका संशोधन विधेयक 2022 पेश होने के बाद चर्चा के दौरान काफी हंगामा मचता रहा. हालांकि सदन में इस विधेयक को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST