खूंटी में रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर, बनाया जा रहा 65 फीट का पुतला - Preparations for Ravan Dahan in Khunti
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 22, 2023, 1:07 PM IST
|Updated : Oct 22, 2023, 1:46 PM IST
खूंटी: जिले के महादेव मंडा मंदिर परिसर में 24 अक्टूबर को विजयादशमी के अवसर रावण दहन होगा. इस अवसर पर केकेबीके क्लब के तत्वावधान में इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. समिति द्वारा 32 वर्षों से रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष समिति द्वारा 65 फीट के रावण का पुतला तैयार कराया जा रहा है. केकेबीके क्लब के अध्यक्ष गणेश राम कश्यप ने बताया कि क्लब द्वारा 1992 से रावण दहन कार्यक्रम किया जा रहा है. बताया कि रावण वध कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे. इस दौरान यहां लगने वाले मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी तैयारियां भी जोरों पर हैं. तुलसी मुंडा द्वारा विगत 2005 से रावण का पुतला तैयार किया जाता रहा है. अध्यक्ष ने बताया कि दशहरा के दिन रावण दहन कार्यक्रम के बाद रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रावण दहन कार्यक्रम में समिति द्वारा लगभग चार लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं.