Holi in Dhanbad: धनबाद में बंदूक की जगह पुलिसवालों के हाथों में दिखे ढोल-मंजीरा, एसएसपी आवास में सजी होली की महफिल - dhanbad news
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबादः कोयलांचल में भी होली की धूम दिखी. हर कोई होली के रंग डूबा नजर आया. आम और खास सब होली की खुमारी छाई हुई थी. इस मौके पर पुलिस वालों ने भी खूब होली खेली. जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के लुबी सर्कुलर रोड स्थित आवास पर होली की मस्ती में पुलिस अधिकारी नजर आए. एसएसपी के साथ-साथ एसपी रिष्मा रामेशन, डीएसपी हेडक्वार्टर वन अमर पांडेय, डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार यादव के अलावे अन्य पुलिस अधिकारी होली में शामिल हुए. बंदूक थामने वाले पुलिस जवान ढोल झाल और मंजीरा बजाते नजर आए. एसएसपी संजीव कुमार ने कोयलांचल वासियों को सुरक्षित होली मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सड़क पर हुडदंग ना मचायें अपने परिवार के साथ होली मनाएं. शराब पीकर वाहन ना चलाएं. घर में अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहकर होली मनाएं. होली को लेकर पूरे कोयलांचल में रंग और अबीर लोगों के चेहरे पर देखने को मिल रहे हैं.