गिरिडीह के खंडोली में 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस, जानिए इसके पीछे क्या है वजह
🎬 Watch Now: Feature Video
गिरिडीह: प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट खंडोली की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है. यहां अब दो अधिकारी के साथ आठ जवान चौबीस घंटे सातों दिन तैनात रहेंगे. इसके अलावा थानास्तर से भी अधिकारी तैनात रहेंगे. यहां पर पुलिस चौकी स्थापित होने से लागू हो गई है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चौकी स्थापित हुई है. दरअसल खंडोली एक प्रसिद्ध पिकनिक स्थल है. पहाड़ी के नीचे जलाशय और उसपर बोटिंग करने का मजा अलग है. ऐसे में यहां झारखंड-बिहार के साथ साथ पश्चिम बंगाल के सैलानी आते रहते हैं. यह सुंदर इलाका गिरिडीह-देवघर-दुमका मुख्य मार्ग से हटकर किनारे की तरफ है. ऐसे में जर वक्त पुलिस की मौजूदगी यहां संभव नहीं थी. इसका फायदा शोहदों के साथ साथ अपराधी उठाते रहे हैं. इस क्षेत्र में कई घटना भी घटी हैं और सवाल सुरक्षा को लेकर उठता रहा है. ऐसे में जिले के एसपी ने यहां चौकी का प्रस्ताव दिया और चौकी स्थापित की गई. एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर चौकी का संचालन शुरू भी हो गया. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह बताते हैं. इस चौकी से आस पास के पांच पंचायत की भी सुरक्षा बढ़ेगी.