Video: कोडरमा में रामनवमी को लेकर पुलिस का सतगावां ब्लॉक में फ्लैग मार्च - Koderma news update
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा में रामनवमी को लेकर पुलिस ने सतगावां ब्लॉक में फ्लैग मार्च निकाला. जिसमें पुलिस ने लोगों से हुड़दंगियों और असामाजिक तत्वों के बारे में गुप्त सूचना देने की अपील की गयी. जिला के सतगावां ब्लॉक में शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी पर्व मनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च सतगावां के नासरगंज, गंगाडीह, चांदडीह, नौवाचक, रामडीह, बासोडीह, समलडीह, बरियारडीह, राउत्तडीह, पंचमोह, कालीडीह होते हुए सतगावां प्रखंड मुख्यालय पहुंची. फ्लैग मार्च के दौरान माइकिंग से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट से बचने की अपील की गयी. फ्लैग मार्च के दौरान सतगावां प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजनाथ उरांव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हुड़दंगी और असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर लोग इसकी गुप्त सूचना देकर प्रशाशन की मदद करें ताकि हुड़दंगियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके.