VIDEO: लोहरदगा में विश्व पर्यावरण दिवस पर लिया गया पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
लोहरदगा में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सोमवार को लोहरदगा जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. महत्वपूर्ण बात यह रही कि इन सभी कार्यक्रमों में पौधारोपण करने के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया. साथ ही मिशन लाइव के तहत लोगों को जागरूक करने की बात कही गई. कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार सहित कई लोगों की उपस्थिति रही. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिला प्रशासन और वन विभाग के तत्वावधान में जिले के अलग-अलग पांच स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके तहत समाहरणालय परिसर में सबसे पहले पौधारोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया गया. इसके बाद व्यवहार न्यायालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ. साथ ही बलदेव साहू महाविद्यालय परिसर में भी पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं पुलिस लाइन में भी पौधा रोपण करते हुए पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम के तहत सिठिओ स्कूल में भी पौधारोपण करते हुए लोगों से पर्यावरण की सुरक्षा और जंगलों के विकास को लेकर सहभागिता पर बल दिया गया. कार्यक्रम में मिशन लाइफ के तहत पौधारोपण करने और जल संरक्षण की बात भी कही गई. उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद ने कहा कि यह कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनजीवन की सुरक्षा के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना है. जब तक पर्यावरण सुरक्षित नहीं रह सकता है, तब तक आम जनजीवन भी सुरक्षित नहीं रह सकता है. सिर्फ पौधा लगाना ही नहीं, बल्कि उसे बचाना भी हमारा दायित्व है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ वन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे.