प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरे को लेकर लोगों में उत्साह, पीएम को सुनने जाएंगे हजारों ग्रामीण - खूंटी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 9, 2023, 11:16 AM IST
खूंटीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरे को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के सेनापति रहे सरदार गया मुंडा के गांव एटकेडीह के ग्रामीणों में भी खासा उत्साह है. कूदा पंचायत के एटकेडीह गांव के लोगों ने कहा कि वे लोग भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार उलिहातु का दौरा करेंगे. भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और वंशजों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जानेंगे. इसके अलावा खूंटी के बिरसा कॉलेज स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी कर सकते हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर उलिहातु और खूंटी के बिरसा कॉलेज स्थित फुटबॉल स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर हैं. बिरसा मुंडा के सेनापति रहे सरदार गया मुंडा के वंशजों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भगवान बिरसा मुंडा को जिस तरह देश विदेश में पहचान मिली है, उसी तरह गया मुंडा को भी पहचान मिलेगी. साथ ही गया मुंडा के गांव का विकास होगा और इस गांव में बुनियादी सुविधाएं पहुंच सकेंगी.