Vande Bharat Express: रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत, यात्रियों ने जताई खुशी - रांची न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 24, 2023, 12:50 PM IST
रांची: झारखंड की राजधानी रांची से दूसरे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हुई. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन को देखा, बच्चों एवं यात्रियों से बात कर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी. गवर्नर के आने के बाद बच्चों के चेहरे पर भी खुशी दिखी और बच्चों ने कहा कि इस ट्रेन की शुरुआत होने से आने वाले दिनों में हावड़ा और बंगाल जाने वाले यात्रियों को काफी राहत होगी. इससे पहले रांची से पटना तक के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई थी. उसके बाद रविवार को रांची से हावड़ा के लिए दूसरे वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई है. वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने से पहले संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों से बात की और ट्रेन की सुविधाओं का जायजा लिया.