Lalu Yadav Birthday: धनबाद में लालू यादव का जन्मदिन, जश्न में डूबे पार्टी कार्यकर्ता - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 76वें जन्मदिन पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में केक काटकर उनका जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. जिले में लालू यादव के जन्मदिन के दौरान राजद नेताओं भी लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर केक काटा गया. साथ ही महिला कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता को बधाई दी और इस जश्न में भोजपुरी गानों पर खूब झूमीं. लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर शहर के निजी होटल में बर्थडे सेलिब्रेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. राजद महिला प्रकोष्ठ के द्वारा इसका आयोजन किया गया. इसमें जिला प्रकोष्ठ महिला जिला अध्यक्ष अनवरी खातून के साथ युवा प्रदेश उपाध्यक्ष लखपति सिंह, महानगर अध्यक्ष मुमताज कुरैशी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव गुलाम समदानी समेत कई महिला और पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी ने मिलकर लालू प्रसाद यादव के लंबे जीवन की कामना की.