Giridih Bandh Effect: झारखंड बंद का आंशिक असर, जिला में जगह जगह तैनात रहे जवान - झारखंड न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 10, 2023, 3:38 PM IST

गिरिडीहः झारखंड में 60 40 नियोजन नीति का विरोध हो रहा है. इसको लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले छात्र संगठनों ने झारखंड बंद आह्वान किया है. इस बंद का गिरिडीह जिले में आंशिक असर दिखाई दे रहा है. बंद समर्थकों ने ताराटांड़ के समीप गिरिडीह धनबाद रोड जाम कर दिया. जाम की सूचना सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह को मिली जिसके बाद मौके पर ताराटांड़ थाना पुलिस पहुंची और जाम को हटाया. यहां जाम समर्थकों ने कहा कि उनकी मांग जायज हैं लेकिन सरकार अपनी मनमानी पर अड़ी हुई हैं. इधर जाम का असर जिले के अन्य स्थानों पर नहीं दिखा. सिर्फ लंबी दूरी की गाड़ियों को छोड़कर अन्य वाहनों का परिचालन भी सामान्य रहा. दूसरी तरफ बंद के मद्देनजर सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी गई. यहां तीन-तीन टीम को गश्त पर लगाया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि बंद समर्थकों को साफ कहा गया है कि किसी के साथ जबर्दस्ती नहीं करना है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.