लोकसभा में उठा बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन का मामला, सांसद ने की फिर से शुरू करने की मांग - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 4, 2023, 3:51 PM IST
पलामू: बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन का मामला लोकसभा में उठाया गया है. यह पैसेंजर ट्रेन कोविड-19 के कारण कोरोना काल से बंद है और अभी तक शुरू नहीं की गई है. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने सोमवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन, रांची चोपन एक्सप्रेस और पटना सिंगरौली लिंक एक्सप्रेस का मुद्दा उठाया. सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन 53351 और 53353 को कोविड-19 काल के दौरान बंद कर दिया गया था. लेकिन कोविड-19 के बाद भी इस ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हुआ है. ट्रेन शुरू नहीं होने से पलामू, गढ़वा और लातेहार के ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. यह ट्रेन झारखंड को यूपी और एमपी के इलाकों से जोड़ती है. यह ट्रेन झारखंड के नगरउंटारी, रमना, मेराल, गढ़वा, गढ़वा रोड, तोलरा, लालगढ़ बिहार, राजहरा, कजरी, डाल्टनगंज, चियांकी, केचकी, मंगरा और बरवाडीह में रुकती है. इलाके के ग्रामीण इस ट्रेन को जीवन रेखा मानते हैं और मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के इलाकों में जाने के लिए इसी ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. लोकसभा में बोलते हुए सांसद ने कहा कि बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन को दोबारा शुरू किया जाए. साथ ही रांची चोपन एक्सप्रेस और पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का ठहराव मेराल स्टेशन पर किया जाए.