VIDEO: आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पाकुड़ पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा - Pakur SP
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16078469-615-16078469-1660228430395.jpg)
आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) को लेकर पाकुड़ में जबरदस्त उत्साह है. आम सहित खास लोग अमृत महोत्सव के मौके पर अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने की तैयारी कर रहे हैं. पाकुड़ जिला प्रशासन भी अमृत महोत्सव की तैयारी में जुटा हुआ है. पुलिस प्रशासन की ओर से भी हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. पाकुड़ एसपी ह्रदीप पी जनार्दनन (Pakur SP) के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पाकुड़ एसपी ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों को एक संदेश देने की कोशिश की जा रही है. यह तिरंगा यात्रा रविंद्र नगर भवन के निकट से निकाली गयी. जिसमें जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार विमल, मेजर, नगर थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी और अधिकारी सहित जवानों ने पश्चिम बंगाल से सटे चांदपुर तक भ्रमण किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST