पितृपक्ष के दूसरे दिन देवघर के शिवगंगा सरोवर में उमड़ी लोगों की भीड़, तर्पण कर लोगों ने लिया आशीर्वाद - Jharkhand News
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 30, 2023, 5:07 PM IST
देवघर: पितृपक्ष की शुरुआत शुक्रवार (29 सितंबर) से हो गई है जो कि 15 अक्टूबर तक चलेगी. पितृपक्ष के दूसरे दिन शनिवार (30 सितंबर) को देवघर के पवित्र शिवगंगा सरोवर में लोगों ने तर्पण किया. हालांकि यहां पर सबसे ज्यादा संख्या स्थानीय लोगों की ही होती है. देवघर और आसपास के क्षेत्र में गंगा नहीं है. ऐसे में नदियों के किनारे और खासकर शिवगंगा तट पर तर्पण करने वालों की भीड़ देखी गई. मान्यता है कि पितृपक्ष में श्राद्ध और तर्पण करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं. साथ ही परिजनों पर आशीर्वाद बनाए रखते हैं. उनकी कृपा से जीवन में आने वाली कई प्रकार की रुकावटें दूर होती हैं. देवघर के शिवगंगा तट पर काफी संख्या में लोगों ने अपने पितरों के नाम पर तर्पण किया और उनका आशीर्वाद लिया. बैजनाथ धाम में इसे 18 दिन तक मनाया जाता है. पुरोहितों का कहना है कि इस संसार में दैहिक, दैविक, और भौतिक तीनों तापों से मुक्ति पाने के लिए तर्पण से बढ़कर कोई अन्य उपाय नहीं है.