मॉब लिंचिंग पर ओवैसी ने हेमंत सोरेन को घेरा, पूछा- अशफाक खान और शमशाद अंसारी को भूल गए क्या - एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-08-2023/640-480-19394464-thumbnail-16x9-owaisi-video.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Aug 30, 2023, 7:52 PM IST
बुधवार को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी झारखंड के डुमरी उपचुनाव को लेकर प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन कहते हैं कि राज्य में एक भी मॉब लिंचिंग की घटना नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हेमंत को अशफाक खान और शमशाद अंसारी याद नहीं हैं, उनके साथ क्या हुआ है. ओवैसी ने कहा कि शमशाद अंसारी को खामोश कर दिया तो हर कोई शमशाद बनकर सीएम से सवाल पूछेगा. वहीं उन्होंने जेएमएम के विधायक सुदिव्य कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि जेएमएम के विधायक ने उनकी पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल मोबिन रिजवी को भेड़िया कहा, क्या टोपी पहनने और दाढ़ी बढ़ाने से लोग भेड़िया हो जाते हैं. उन्होंने पूछा कि जेएमएम में जितने मुस्लिम नेता हैं, क्या वे सभी भेड़िए हैं.