राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के खूंटी आगमन की तैयारियां जोरों पर, डीसी-डीडीसी समेत अन्य ने लिया जायाज - officials reviews preparations for president visit
🎬 Watch Now: Feature Video
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती (Birsa Munda birth anniversary) पर 15 नवंबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के आगमन (president draupadi murmu visit to khunti) को लेकर खूंटी जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. शनिवार को खूंटी डीसी शशि रंजन, डीडीसी नीतीश कुमार, एसडीओ अनिकेत सचान ने उलिहातू पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. बिरसा ओड़ा और बिरसा कॉम्प्लेक्स को चमकाने में दर्जनों मजदूर एवं कारीगर काम में लगे हैं. बिरसा ओड़ा के बरामदा में सुंदर चित्रकारी द्वारा बिरसा मुंडा को अंग्रेजों के खिलाफ ग्रामीणों को एकजुट कर सभा करते हुए दर्शाया गया है. परिसर की चाहरदीवारी पर आकर्षक सोहराय पेंटिंग की गई है. इसके आलावा कई कार्य अभी जारी हैं, जैसे परिसर के चारों बगल बिजली लैंप लगाना, हेलीपैड का निर्माण, कॉम्प्लेक्स में फूल के पौधे लगाना. इन सभी कार्य के निगरानी को लेकर प्रखंड से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी जुटे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST