FIH ओलंपिक क्वालीफायर में हिस्सा लेने रांची पहुंची न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों ने किया डांस - Olympic Qualifier Ranchi
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 7, 2024, 9:23 PM IST
रांची: एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेने वाली सभी आठ टीमें रांची पहुंच चुकी हैं. रविवार को न्यूजीलैंड की टीम सबसे बाद में रांची पहुंची जहां हॉकी एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने उनका स्वागत किया. रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद खिलाड़ियों का झारखंड की परंपरा के मुताबिक ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने भी झारखंडी धुन पर डांस कर खुशी का इजहार किया. न्यूजीलैंड महिला हॉकी टीम की कप्तान ओलिविया मैरी ने कहा कि रांची में आयोजित एफआईएच क्वालीफाइंग ओलंपिक टूर्नामेंट का सफर कठिन होगा लेकिन उन्हें विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगी और पेरिस पहुंचेंगी. उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने अर्जेंटीना और जर्मनी जैसी बेहतर टीमों को हराया है लेकिन न्यूजीलैंड की टीम को रांची में जीत के लिए और भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा. ओलिविया मैरी ने बताया कि इटली के अलावा उन्हें भारत और अमेरिका जैसे देशों से भी जीत के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है क्योंकि ये दोनों टीमें बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं.