VIDEO: कोयलांचल में नक्सलियों का उत्पात! JCB में लगा दी आग - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबादः कोयलांचल में नक्सलियों का उत्पात देखने को मिला है. यहां निर्माण कार्य में लगी जेसीबी में आग लगा दी गयी है. इसके पीछे लेवी मांगने की बात सामने आ रही है. धनबाद में आग की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि तोपचांची थाना क्षेत्र के घोर नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र में एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया गया. बताया जाता है कि गणेशपुर में नक्सलियों ने एक जेसीबी में आग लगा दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नक्सलियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों से लेवी की मांग की थी. लेकिन ठेकेदार द्वारा नक्सलियों को लेवी नहीं दी गई. जिसके कारण गुस्साए नक्सलियों ने शनिवार दोपहर 3 बजे के करीब निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे और जेसीबी में आग लगा दी. फिलहाल अब तक इस घटना को लेकर तोपचांची थाना में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई है.