Dhanbad News: कथावाचक देवी चित्रलेखा के गीतों पर झूमे श्रद्धालु, देखें वीडियो - dhanbad news
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबादः निरसा के तिलतोड़िया में श्रीमद्भागवत कथावाचक वृंदावन निवासी देवी चित्रलेखा ने कथा वाचन किया. जिसे सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग वहां पहुंचे. देवी चित्रलेखा ने अपने कथा और गीतों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. उन्हे सुन रहे लोग भाव विभोर नजर आए. लोगों ने कथा का अमृतपान किया. श्रीमद्भागवत कथा को सुनने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. सभी मंत्रमुग्ध होकर देवी चित्रलेखा को सुन रहे थे और झूम रहे थे. बता दें कि देवी चित्रलेखा बचपन से ही कथा का वाचन कर रही हैं. उन्हें सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. उनकी ख्याति देश ही नहीं विदेश में भी है. खुद देवी चित्रलेखा कहती हैं कि वो काफी कम उम्र से लोगों को कथा का अमृतपान करा रही हैं. निरसा में कथा वाचन के दौरान उन्होंने कई गीत भी गाए, जिन्हें सुनकर सभी आनंदित हो गए. पूरा माहौल भक्ति में सराबोर नजर आया.