मंत्री पहुुंचे अमृत महोत्सव पर नमामि गंगे अभियान कार्यक्रम के आयोजन में
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो: आजादी के अमृत महोत्सव पर नमामि गंगे अभियान ने बोकारो (Namami Gange Campaign At Bokaro) को सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंग दिया है. कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में जिले के डीसी कुलदीप चौधरी एवं एसपी चंदन झा भी शामिल हुए. कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत गाए और आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित नमामि गंगे अभियान को यादगार बना दिया. देशभक्ति गाने ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. गंगा समिति बोकारो का कार्यक्रम बोकारो क्लब परिसर में आयोजित किया गया. अमृत महोत्सव के इस मौके पर गंगा समिति बोकारो ने नमामि गंगे के अलावा होने वाले प्रदूषण की रोकथाम को लेकर भी नाटक मंचन से लोगों में एक संदेश देने का प्रयास किया. इस मौके पर नुक्कड़ नाटक किया गया और गंगा स्वच्छता शपथ भी लिया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST