VIDEO: हजारीबाग में सरसों तेल से लदे ट्रक में आग, कोई हताहत नहीं - झारखंड न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 31, 2023, 9:14 AM IST

हजारीबाग में आग की घटना सामने आई है. चौपारण थाना क्षेत्र में हथिया बाबा के दनुवा घाटी में सरसों तेल से लदे ट्रक में आग लगने से ये हादसा हुआ है. इस आग में ट्रक जलकर खाक हो गया, गनीमत रही कि पुलिस की टीम ने चालक को सुरक्षित निकाल लिया. इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. अगलगी की इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि चौपारण थाना क्षेत्र में हथिया बाबा के दनुवा घाटी के पास शुक्रवार अहले सुबह लगभग साढ़े तीन बजे सरसों तेल से लदे एक ट्रक में भीषण आग लग गयी. प्रशासन और दमकल गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया. शॉर्ट सर्किट से ट्रक में आग लगने बात बताई जा रही है. इस घटना को लेकर चौपारण थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि दनुवा घाटी में सरसों तेल लदे ट्रक संख्या RJ 02GA 9983 में आग लग गयी, इससे तेल सहित ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. वहीं ट्रक चालक अख्तर को सुरक्षित वहां से बाहर निकाल लिया गया. यह ट्रक अलवर राजस्थान से कोलकाता जा रही थी. वहीं घटना को लेकर प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए एनएच पर आवागमन रोक दिया. आग पर काबू पाने के बाद एहतियातन एनएच की एक लेन को बंद कर दिया गया. इसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद एनएच पर दोबारा आवागमन पूरी तरह से चालू कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.