सांसद सुनील सोरेन ने की सिकटिया बराज में थर्मल पावर स्टेशन स्थापित करने की मांग, देखें वीडियो - दुमका न्यूूज
🎬 Watch Now: Feature Video
दुमकाः सांसद सुनील सोरेन(MP Sunil Soren) ने संसद में सारठ प्रखंड के सिकटिया बराज (Siktia barrage in dumka)में थर्मल पावर प्लांट स्थापित( setting up of thermal power station) करने की मांग रखी है. उन्होंने इसे आवश्यक और उपयोगी बताया. सुनील सोरेन ने कहा कि हमारा लोकसभा क्षेत्र दुमका अति पिछड़ा आदिवासी बहुल क्षेत्र है. वर्तमान में यहां एनटीपीसी कहलगांव और डीवीसी मैथन से विद्युत आपूर्ति हो रही है लेकिन दुमका लोकसभा के सारठ प्रखंड में सिकटीया बराज अवस्थित है. यहां थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने की तमाम संभावनाएं और आधारभूत संरचना जैसे पानी, भूमि और मानव संसाधन मौजूद हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि चंद किलोमीटर की दूरी पर एसपी माइंस कोलियरी है जहां कोयला का प्रचूर भंडार है. सांसद ने यह मांग रखी कि एनटीपीसी के द्वारा सारठ में थर्मल पावर प्लांट स्थापित किया जाए. इससे क्षेत्र में बेहतर विद्युत आपूर्ति बहाल होगी. इसके साथ ही काफी संख्या में रोजगार का सृजन होगा. कुल मिलाकर क्षेत्र का समग्र विकास संभव हो पाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST