60-40 नाय चलतो को लेकर उबल रहे छात्र, 17 से 19 अप्रैल तक आंदोलन - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18265639-thumbnail-16x9-student.jpg)
रांची: 60-40 नाय चलतो के मुद्दे पर हेमंत के विरोध में जंग का एक और मैदान तैयार हो गया है. सदन में 60-40 नाय चलतो के नारे के साथ बीजेपी ने जमकर विरोध किया था. अब सड़क पर छात्रों ने उस आंदोलन को फिर से शुरू कर दिया है. 17, 18 और 19 अप्रैल को झारखंड के तमाम युवा सड़क पर रहेंगे. विरोध इस बात का है कि सरकार उनकी बात मान नहीं रही है. 3 सालों में सरकार सिर्फ नियोजन नीति की बात करती रही, लेकिन नौकरी नहीं मिली अब यह गुस्सा सड़क पर उतरा है. झारखंड में नियोजन नीति के खिलाफ छात्र पिछले कई महीनों से सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर विरोध जता रहे हैं. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी इन्होंने घेराव किया था. हालांकि तब पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था जिसमें कई छात्र घायल भी हो गए थे. उसके बाद नाराज छात्रों ने झारखंड बंद की घोषणा की थी, लेकिन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन की वजह से उन्होंने आंदोलन को स्थगित कर दिया था. अब 17 से 19 अप्रैल तक आंदोलन की घोषणा की गई है.