कुआं में बच्चे को डूबता देख मां ने लगाई छलांग, बचाई अपने लाल की जान - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
गिरिडीह में कुएं में बच्चा गिर गया उसे बचाने के लिए मां ने कुएं में छलांग लगाई और अपने बच्चे को सही सलामत बाहर निकाल ली. बगोदर की पूजा देवी ने मां की ममता की मिसाल पेश की है. ये घटना गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको की है. पूजा देवी नामक महिला रोज की तरह अपने घर के पीछे स्थित कुएं पर कपड़े धो रही थी. दो साल का सिनू कुमार उस समय घर के आंगन में खेल रहा था. इस बीच वह खेलते-खेलते कब कुआं पहुंचा इसका पता मां को भी नहीं हुआ. बच्चा जब कुआं में डूबने के करीब पहुंच गया था तब मां की नजर बच्चे पर पड़ी. वह उसे बचाने के लिए कुछ सोचती कि इसी बीच वह कुआं में गिर गया. अपने कलेजे के टुकड़े को कुआं में डूबता देख महिला भी अपने बच्चे को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. कुछ देरी बाद वह बच्चे को कुआं के अंदर डूबने बचा लिया. इस बीच वहां शोर होने पर लोग पहुंचे तब मां और बच्चे को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया. पूजा देवी ने बताया कि उसके दो बेटे हैं, छोटा बेटा कुआं में गिर गया था. उसे पति सूरज प्रसाद प्रवासी मजदूर हैं. पूजा देवी से खास बातचीत की ईटीवी भारत संवाददाता धर्मेंद्र पाठक ने.