VIDEO: स्वर्णरेखा और खरकई नदी की बदहाली के विरोध में विधायक सरयू राय का धरना - झारखंड न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 5, 2023, 11:03 PM IST

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली खरकई व स्वर्णरेखा नदी को औद्योगिक और नगरीय प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए मानगो स्थित गांधी घाट में एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान विभिन्न राजनितिक दल, सामाजिक संगठनों के लोग एवं काफी संख्या समर्थक भी मौजूद रहे. खरकई और स्वर्णरेखा बचाओ समिति के बैनर तले एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इस दौरान अपने संबोधन में विधायक सरयू राय ने बताया कि 1960-1970 के दशक में जब अमेरिका में उद्योगों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई और प्रदूषण का स्तर एकाएक बढ़ गया. तब विश्व में सन 1973 में दिनांक 5 जून को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहली बार विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. उन्होंने कहा कि खरकई और स्वर्णरेखा नदी की वजह से ही जमशेदपुर में टाटा स्टील का कारखाना स्थापित किया गया. लेकिन आज ये कारखाना का विस्तार 50 गुना बढ़ गया है. लेकिन नदियों को प्रदूषण मुक्त करने और उनके विकास के लिए ठोस नीति अब तक नहीं बन पायी है. वर्ष 2008-2009 से नगरपालिकाओं द्वारा कंसल्टेंट बहाल करने और डीपीआर बनाकर नदियों को स्वच्छ करने के दावे किए जाते रहे लेकिन कोई कार्य प्रारंभ नहीं हुआ. विधायक सरयू राय ने कहा कि हम लोगों का प्रयास होना चाहिए कि अपने घरों की गंदगी नालों में कम से कम जाए और उन नालियों का गंदा पानी नदियों में ना जाए. जमशेदपुर के आसपास जितनी भी आबादी है, उन सब लोगों को मिलकर एक ढांचा बनाकर विकास का कार्य करना पड़ेगा. लगातार इस दिशा में काम करने के बाद बाद ही वृहत और ग्रेटर जमशेदपुर की परिकल्पना को साकार किया जा सकेगा और इससे जमशेदपुर की नदियां भी स्वच्छ, निर्मल और अविरल बन पायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.