Video: विधायक इरफान अंसारी ने ढुल्लू महतो के बयान पर किया पलटवार, अपने क्षेत्र में ध्यान देने की दी नसीहत - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 11, 2023, 9:55 PM IST
जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां इनकम टैक्स छापेमारी के दौरान बरामद करोड़ों रुपये को लेकर दिए गए बाघमारा के बीजेपी विधायक के बयान पर पलटवार किया है. विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि कांग्रेस को बदनाम न करें. बीजेपी के लोग कांग्रेस को बदनाम करने में लगे हैं. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस के धीरज साहू निश्चित रूप से सांसद हैं. लेकिन वह एक बिजनेसमैन हैं. अगर पैसा बरामद हुआ है तो वह इसका जवाब देंगे. बीजेपी इसे मुद्दा बनाना चाहती है. जिसे वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. विधायक इरफान ने इस दौरान बाघमारा के बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो पर कोयला लूटने का भी आरोप लगाया और उनसे अपने क्षेत्र का ध्यान रखने को कहा.