Video: बीजेपी विधायक दल का नेता बनने के बाद अमर बाउरी पहली बार पहुंचे बोकारो, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो: बीजेपी के विधायक दल का नेता बनने के बाद चंदनक्यारी के भाजपा विधायक अमर बाउरी गुरुवार को पहली बार बोकारो पहुंचे. बोकारो सीमा में प्रवेश करते ही पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पेटरवार, जैनामोड़, बालीडीह, नयामोड़, चास में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. बोकारो के नया मोड़ में अमर बाउरी ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनसे आशीर्वाद लिया. मीडिया से बात करते हुए विधायक अमर बाउरी ने कहा कि मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे मैं पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि बोकारो और चंदनक्यारी के सम्मान को ऊंचा रखने के लिए वे हमेशा काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से 4 साल तक हेमंत सोरेन सरकार ने भ्रष्टाचार और तानाशाही की है. उसके खिलाफ जोरदार आवाज उठाई जायेगी. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के नीचे और आज महापंचमी के दिन मैं दावा करता हूं कि पार्टी राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटें जीतेगी. रघुवर दास को राज्यपाल बनाए जाने पर अमर बाउरी ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कि एक मजदूर मुख्यमंत्री भी बन सकता है और राज्यपाल भी.