Jharkhand Foundation Day: सरायकेला में झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह, जिला को 83 करोड़ 19 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 15, 2023, 10:43 PM IST
जिला मुख्यालय सरायकेला के काशी साहू महाविद्यालय के सभागार में झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस मौके पर उन्होंने जिलावासियों के लिए 11 करोड़ 8 लाख से तैयार कुल 81 योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और 72 करोड़ 11 लाख से निर्मित होने वाले 277 योजनाओं का शिलान्यास किया. मंत्री द्वारा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के 47 लाभुकों के बीच 78 लाख 9 हजार रुपए का परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. इस कार्यक्रम में खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ के विधायक सविता महतो, जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला परिषद के उपाध्यक्ष मधुश्री महतो उपस्थित रहे रहे. कार्यक्रम की मेजबानी करते हुए उपयुक्त रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार , उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार ने उपस्थित सभी अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया.