Bokaro News: करम पर्व पर महिलाओं के साथ कदम ताल मिलाती दिखीं मंत्री बेबी देवी, लोगों को दी बधाई - बोकारो में करम पर्व
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 27, 2023, 9:21 AM IST
बोकारोः झारखंड में हर्षोल्लास के साथ करम पर्व सम्पन्न हुआ. ग्रामीण क्षेत्रों में करम डाली की पूजा अर्चना कर करम पर्व में महिलाओं व युवतियों द्वारा विसर्जन किया गया. डुमरी विधानसभा से नवनिर्वाचित मंत्री बेबी देवी भी पर्व के दौरान महिलाओं के साथ झूमर नाचती गाती दिखाई दीं. बता दें कि मंत्री बेबी देवी झारखंड के कद्दावर नेता सह मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी हैं. मंत्री बेबी देवी ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा की सदस्यता का शपथ लिया. सात दिनों से चल रहे इस पर्व के विसर्जन पर महिलाओं ने पूजा अर्चना की और बड़ों से आशीर्वाद लिया. इस दौरान करम गीत से पूरा वातावरण में गुंजयमान हो उठा. करम पूजा भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है.