Pakur News: झारखंड के सभी 14 सीट पर इंडिया गठबंधन की होगी जीत: आलमगीर आलम - Pakur News
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 14, 2023, 2:29 PM IST
पाकुड़: मंत्री आलमगीर आलम ने आने वाले लोकसभा चुनाव पर बात कर करते हुए कहा है कि झारखंड के सभी 14 सीटो पर इंडिया गठबंधन के तहत हम चुनाव लड़ेंगे और जीत भी दर्ज करेंगे. भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों और आसमान छूती महंगाई से जनता त्रस्त है, जिसका जवाब जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में देगी. चुनाव को लेकर उन्होंने आगे कहा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी महंगाई कम करने की बात पर सत्ता में काबिज हुई थी. लेकिन इन 9 सालों में डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की कीमत बढ़ाने के कारण मंहगाई आसमान छूने लगी है, जिससे किसान और आम जनता परेशान हो गई है. इस दौरान पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बनते ही इस नाम से भाजपा बौखला गई है. इस दौरान मंत्री ने परिसदन में ग्रामीणों की समस्या सुनी और समाधान का आश्वासन दिया. इससे पहले उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले में चल रहे विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की जानकारी भी ली.