कोडरमा के डोमचांच थाना में दूध की बिक्री! जानिए, क्या है माजरा - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 28, 2023, 3:48 PM IST
|Updated : Sep 29, 2023, 1:12 PM IST
कोडरमा के थाना में दूध की बिक्री हो रही है. जी हां, सही सुना आपने, यह थाना पशुओं का तबेला बना हुआ है और यहां से लोगों को सस्ते दाम पर दूध दिया जा रहा है. कोडरमा का डोमचांच थाना परिसर पिछले कई दिनों से तबेले के रूप में नजर आ रहा है. डोमचांच थाना में दूध की बिक्री की खबर सुनकर लोग लगातार यहां पहुंच रहे हैं. फरियाद लेकर पहुंचने वाले लोग अब सस्ते दाम पर दूध लेने के लिए थाना आ रहे हैं. बता दें कि तीन दिन पहले डोमचांच थाना क्षेत्र से पुलिस ने पशुओं से लदे तीन वाहनों को पकड़ा था, जिसमें तकरीबन 50 मवेशी थे और इनमें कई पशु दुधारू भी थे. थाना में बरामद पशुओं का रख रखाव किया जा रहा है, उनको चारा खिलाने के साथ-साथ दूध भी निकाला जा रहा है. थाना परिसर में बाजार से कम कीमत पर लोगों को दूध दिया जा रहा है. Milk Sold at Cheap Price in Domchanch Police Station.