सिमडेगा में पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को किया गया याद, पुलिस लाइन में एसपी ने दी श्रद्धांजलि - एसडीपीओ डेविड डोडराय

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2023, 4:20 PM IST

सिमडेगा: देशभर में 21 अक्टूबर का दिन पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाया गया. आज के दिन पुलिस विभाग की ओर से कर्तव्य पथ पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. इसी कड़ी में शनिवार को सिमडेगा पुलिस केंद्र में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर शनिवार को सिमडेगा पुलिस विभाग की ओर से झारखंड के शहीद पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों में एसआई विद्यापति सिंह, शहीद आरक्षी सुनील कुमार शाही, शहीद आरक्षी तुराम बिरूली और पुलवामा हमले में शहीद विजय सोरेंग को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. पुलिस केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के एसपी, डीएसपी और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ काफी संख्या में पुलिस के जवान उपस्थित थे. इस दौरान पुलिस अधिकारियों और जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर पुलिस अधिकारियों और जवानों को श्रद्धा-सुमन अर्पित की. वहीं पुलिस के जवानों ने वीर शहीदों को सलामी दी. इस मौके पर एसपी सौरभ, एसडीपीओ डेविड डोडराय, डीएसपी पतरस बरवा, इंस्पेक्टर, मेजर सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.