Ramgarh News: सावित्री पूजा को लेकर वट वृक्ष के नीचे महिलाओं की उमड़ी भीड़, पति की लंबी उम्र की कामना के लिए सुहागिनों ने की पूजा अर्चना - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18543612-thumbnail-16x9-savi.jpg)
रामगढ़: ज्येष्ठ मास की अमावस्या को सुहागिन महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य के लिए वट सावित्री पूजा का व्रत रखती हैं. इस दिन का उनके लिए, खासकर नवविवाहितों के लिए खास महत्व है. महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना के लिए वट वृक्ष की पूजा करती हैं. वट सावित्री पूजा मृत्यु के देवता यमराज के हाथ से अपने पति को छीन लेने वाली महान पतिव्रता सावित्री जैसा सौभाग्य और शक्ति की कामना का पर्व है. इस पर्व में सत्यवान और सावित्री की कथा सुनी और सुनायी गई. पति की दीर्घायु जीवन और सुख समृद्धि की कामना के साथ इस दिन वट वृक्ष की पूजा की जाती है. अखंड सौभाग्य की कामना के साथ महिलाएं निर्जला उपवास रख कर बरगद वृक्ष की विशेष पूजा करती हैं. साथ ही साथ सुहागिनों ने वट वृक्ष की 108 परिक्रमा की. वट सावित्री व्रत आज शोभन योग में मनाया जा रहा है. इस दिन खास गजकेसरी योग भी बन रहा है. इस दिन महिलाओं ने वट वृक्ष की परिक्रमा कर परिजनों की खुशहाली की कामना की.