Manipur Incident: मणिपुर की घटना पर जमशेदपुर में कांग्रेस नेताओं का अर्धनग्न होकर प्रदर्शन, कहा- पीएम मोदी और अमित शाह का फूंका पुतला - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
जमशेदपुर: मणिपुर में आदिवासी महिला के साथ हुए अमानवीय घटना के विरोध में जमशेदपुर में कांग्रेस नेताओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के साथ मणिपुर सरकार का पुतला जलाया. कांग्रेस नेताओं ने कहा है की वर्तमान सरकार मे देश की महिलाएं असुरक्षित हैं. बिरसानगर गुड़िया मैदान से लेकर बारिडीह चौक तक जिला के कांग्रेस नेता कार्यकर्ता अर्धनग्न होकर पदयात्रा निकाली. इस दौरान मणिपुर और केंद्र सरकार के विरोध मे जमकर नारेबाजी की गई. बारीडीह चौक पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मणिपुर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला जलाया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मणिपुर की हिंसा पर प्रधानमंत्री की चुप्पी साफ बयां करती है कि केंद्र सरकार केवल अपने हित की बात करती है. इसका जवाब जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में देगी.
TAGGED:
Manipur incident