खूंटी में धूमधाम से निकला मंगला जुलूस, श्रीराम के जयकारों से गूंजा शहर - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
खूंटी: रामनवमी महासमिति खूंटी के तत्वावधान में मंगलवार देर शाम मंगला जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व कार्यकारी अध्यक्ष अनूप कुमार साहू, महामंत्री जितेंद्र कश्यप, कार्यकारी महामंत्री मुकेश जायसवाल कर रहे थे. इनके नेतृत्व में विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ी गाजे बाजे अस्त्र शस्त्र और महावीरी झंडो के साथ जुलूस में शामिल हुए. मंगलवारी जुलूस नेताजी चौक से प्रारंभ होकर कर्रा रोड, आजाद रोड, भगत सिंह चौक, मेन रोड, नेताजी चौक पहुंच कर समाप्त हो गया. इससे पहले जुलूस में शामिल महासमिति के सदस्यों के अलावा जय भवानी समिति, क्लब सुपर स्टार, बजरंग मंडली, मिलन क्लब, श्रीराम सेवा समिति, जय मां शक्ति मंडली, बड़ाइक टोली समेत कई अखाड़ों के खिलाड़ी अस्त्र शस्त्र के अलावा कई प्रकार के करतब दिखलाते चल रहें थे. जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. पिछले साल मंगला जुलूस के दौरान झड़प के बाद हुए विवाद के कारण तनाव बढ़ गया था. इस वर्ष प्रशासन ने पूर्व की घटना से सबक लेते हुए मंगलवारी जुलूस को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये थे. मंगला जुलूस को लेकर सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे. ड्रोन से भी जुलूस और हर मूवमेंट पर पुलिस ने पैनी नजर बनाए रही.